हिमाचल की चारों सीटों पर लहराएगा भगवा : वंदना योगी
कुल्लू, 29 फरवरी (हि.स.)। आने वाले लोक सभा चुनाव में 400 पार के लक्ष्य को लेकर भुंतर में ज़िला महिला मोर्चा की बैठक ज़िला अध्यक्षा कमलेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षा वंदना योगी ने बताया इस बैठक का मुख्य लक्ष्य अबकी बार 400 पार, केंद्र में मोदी तीसरी बार रहा। उन्होंने बताया बैठक मे ज़िला की उपस्थित बहनों को इस लक्ष्य को सामने रखते हुए आगामी लोक सभा चुनावों में कार्य करने को कहा ।
उन्होंने बैठक में केंद्र सरकार की नीतियों को घर घर पहुंचाने का भी बैठक में उपस्थित बहनों से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश की चारों लोक सभा सीटों पर भगवा लहराएगा। प्रदेश की चारों सीटों को भाजपा भारी मतों से जीतेगी।
उन्होंने आने वाले दिनों में संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यों की भी बैठक में विस्तार से जानकारी दी और बैठक में सभी बहनों से इन कार्यों की तैयारियों में जुट जाने को कहा ताकि प्रधान मंत्री मोदी द्वारा इन चुनावों में अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को हासिल कर सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।