दून में सुरेश कश्यप की जीत का मनाया जश्न

WhatsApp Channel Join Now
दून में सुरेश कश्यप की जीत का मनाया जश्न


सोलन, 04 जून ( हि. स.) । प्रदेश में लोकसभा चुनावों में चारों सीटों पर जीत दर्ज करवाने पर भाजपा नेताओं में खासा जोश देखा जा रहा है । सोलन जिला के दून क्षेत्र में नतीजे आने के बाद शिमला संसदीय सीट से भाजपा सुरेश कश्यप की जीत पर दून विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक परमजीत सिंह ( पम्मी ) द्वारा अपने कायरकर्ताओं सहित जीत का जश्न मनाया गया ।

दून विधानसभा से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को 13 हज़ार 82 मतों की बढ़त मिली है । जिसके लिए परमजीत सिंह इसका श्रेय अपने साथ- साथ अन्य कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी के झंडों के साथ प्रदेश में विजयी शंखनाद किया गया है ।

परमजीत सिंह का कहना है कि उनके द्वारा क्षेत्र में जनता ने प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों पर पूर्ण विश्वास जताया है । जिसका नतीजा भाजपा प्रत्याशी को क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद स्वरूप अच्छी खासी बढ़त प्राप्त हुई है।

हालांकि अभी जीत की घोषणा का औपचारिक ऐलान होना शेष है।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story