कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ तेज होगा जनसंघर्ष : राजीव बिंदल

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ तेज होगा जनसंघर्ष : राजीव बिंदल


कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ तेज होगा जनसंघर्ष : राजीव बिंदल


शिमला, 07 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि धर्मशाला में 4 दिसंबर को हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन ने कांग्रेस सरकार को हिला कर रख दिया है। विधानसभा के बाहर धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में आयोजित इस विशाल जनप्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग जुटे। डॉ. बिंदल ने रविवार को एक बयान में कहा कि यह प्रदर्शन सरकार के तीन वर्षों के कुशासन और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उठी जनता की आवाज है, जिसने प्रदेश के माहौल को बदल दिया है और आने वाले समय में जनसंघर्ष तेज़ होगा।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा की धरती और धौलाधार की वादियों से उमड़ी जनता ने एक सुर में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है। जिस जोश और उत्साह के साथ लोग सड़क पर उतरे, उसने यह स्पष्ट कर दिया है कि हिमाचल का हर वर्ग अब सरकार की नीतियों से नाराज है और बदलाव चाहता है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा से उठी यह जनआवाज अब पूरे प्रदेश में गूंजेगी और एक बड़ा जनआंदोलन खड़ा होगा।

डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया और हर वर्ग को निराश किया है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नाम पर धोखा दिया गया, महिलाओं से किए वादे पूरे नहीं किए गए, अनेक संस्थान बंद किए गए और प्रदेश का विकास ठप कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अब जनता पूरी तरह एकजुट है और इस सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला में हुए संकल्प में यह भी तय किया गया कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि गोलीकांड की घटनाओं और अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जिससे प्रदेश में असुरक्षा का माहौल बन गया है। इस स्थिति से प्रदेश को बाहर निकालना भाजपा की प्राथमिकता है।

डॉ. बिंदल ने कहा कि यह आंदोलन केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि हिमाचल को बचाने का जनसंकल्प है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह संघर्ष और मजबूत होकर पूरे प्रदेश में आगे बढ़ेगा और जनता लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस सरकार को जवाब देगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story