हिमाचल में अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस सरकार विफल, जनता भुगत रही खामियाजा: राजीव बिंदल

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल में अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस सरकार विफल, जनता भुगत रही खामियाजा: राजीव बिंदल


हिमाचल में अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस सरकार विफल, जनता भुगत रही खामियाजा: राजीव बिंदल


शिमला, 15 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा है कि प्रदेश इस समय बेहद गंभीर और अभूतपूर्व हालात से गुजर रहा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार पूरी तरह विफल, दिशाहीन और आपसी कलह में उलझी हुई है।

बिंदल ने गुरूवार को शिमला में कहा कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री एक-दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त हैं और सरकार का कोई भी हिस्सा जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सचिवालय, जहां से जनता के हित में फैसले होने चाहिए, आज टकराव का केंद्र बन गया है। एक मंत्री दूसरे मंत्री को दोष दे रहा है, मंत्री प्रशासनिक अधिकारियों पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं और अधिकारी इस असमंजस में हैं कि वे नियमों के अनुसार काम करें या राजनीतिक दबाव में निर्णय लें। डॉ. बिंदल ने कहा कि सरकार और प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। इससे पूरा सिस्टम कमजोर और हतोत्साहित हो चुका है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस अंदरूनी लड़ाई का सबसे बड़ा नुकसान आम जनता को उठाना पड़ रहा है। प्रदेश की जनता खुद को असुरक्षित और परेशान महसूस कर रही है, जबकि सरकार के नेता सत्ता की खींचतान में उलझे हुए हैं।

बिंदल के अनुसार हिमाचल के इतिहास में पिछले कई दशकों में ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी गई, जब सरकार के मंत्री और नेता पूरी तरह बेलगाम होकर केवल अपने हित साधने में लगे हों।

बिंदल ने कहा कि प्रदेश में अव्यवस्था अब चरम पर पहुंच चुकी है। कानून-व्यवस्था कमजोर हो गई है, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हतोत्साहित हैं और जनता का भरोसा सरकार से उठता जा रहा है। इसी कारण नशे और चिट्टे जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, विकास कार्य ठप पड़े हैं और सरकारी संस्थान बिना दिशा के काम कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब भी कोई आम नागरिक सरकार से सवाल करता है, तो कांग्रेस के नेता समाधान देने के बजाय आपस में ही उलझ जाते हैं। उनके अनुसार मौजूदा सरकार नैतिक और प्रशासनिक दोनों ही दृष्टि से शासन करने का अधिकार खो चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story