हिमाचल में भाजपा 16 से 31 अक्तूबर तक चलाएगी सक्रिय सदस्यता अभियान : डॉ सिकंदर कुमार

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल में भाजपा 16 से 31 अक्तूबर तक चलाएगी सक्रिय सदस्यता अभियान : डॉ सिकंदर कुमार


शिमला, 12 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ सिकंदर कुमार ने कहा है हिमाचल प्रदेश में प्राथमिक सदस्यता अभियान के बाद अब सक्रिय सदस्यता अभियान 16 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक चरणबद्ध तरीके से चलेगा। सक्रिय सदस्यता अभियान के निमित्त प्रदेश सक्रिय सदस्यता समीक्षा समिति, जिला सक्रिय सदस्यता समीक्षा समिति व मण्डल सक्रिय सदस्यता सहयोगी की नियुक्तियां हो चुकी है। सक्रिय सदस्यता अभियान के दृष्टिगत 14 अक्तूबर से 16 अक्तूबर जिलाशः सक्रिय सदस्यता प्रत्यक्ष कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा ताकि इस अभियान को आगे बढ़ाया जा सके। जिला कार्यशालाओं में अपेक्षित श्रेणी में जिला से सम्बन्धित सांसद, विधायक एवं प्रत्याशी, जिला पदाधिकारी, जिला सक्रिय सदस्यता समीक्षा समिति, जिला एवं मण्डल सदस्यता टीम, मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री एवं मण्डल सक्रिय सदस्यता सहयोगी अपेक्षित रहेंगे।

डॉ सिकंदर ने बताया कि जिला कार्यशाला का शेड्यूल कुछ इस प्रकार रहेगा जिसमें 14 अक्टूबर को जिला चंबा, नूपुर, पालमपुर, हमीरपुर, महासू और शिमला की आयोजित कार्यशाला में मुख्यवक्ता राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, प्रदेश सचिव सुमित शर्मा, विधायक त्रिलोक जमवाल, प्रदेश सचिव संजय ठाकुर और पूर्व मंत्री डॉ राजीव सैजल उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार 15 अक्टूबर को जिला सोलन, बिलासपुर और देहरा की कार्यशाला में मुख्यवक्ता राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार, राष्ट्रीय परिषद सदस्य पुरषोत्तम गुलेरिया और प्रदेश सचिव राजेश ठाकुर उपस्थित रहेंगे। 16 अक्टूबर को जिला लाहौल स्पीति, कुल्लू ,मंडी, सुंदरनगर और किन्नौर की कार्यशाला में मुख्यवक्ता मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद ठाकुर और किसान मोर्चा अध्यक्ष संजीव देष्टा उपस्थित रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story