जयराम ठाकुर ने मनाया 61वां जन्मदिन, समर्थकों और भाजपा नेताओं ने दी शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
जयराम ठाकुर ने मनाया 61वां जन्मदिन, समर्थकों और भाजपा नेताओं ने दी शुभकामनाएं


शिमला, 06 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को अपना 61वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी संख्या उनके सरकारी आवास पर पहुंची। सुबह से ही लोगों का आना-जाना लगा रहा। जयराम ठाकुर ने समर्थकों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया और सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें लंबे समय तक सेवा करने का अवसर दिया है, इसके लिए वे सदैव कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ताओं से मिला प्रेम और सहयोग उनके लिए प्रेरणास्रोत है। ठाकुर ने ईश्वर से कामना की कि आने वाले समय में उन्हें हिमाचल प्रदेश की जनता की और अधिक सेवा करने का अवसर मिले।

जन्मदिन के मौके पर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने भी जयराम ठाकुर से उनके निवास स्थान पर भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने जयराम ठाकुर के दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने कहा कि जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में किसानों, बागबानी, पशुपालन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ऐतिहासिक संबल मिला। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश का किसान खुशहाली की ओर बढ़ा। कटवाल ने बताया कि भाजपा सरकार के समय कृषि बजट में 40.65 प्रतिशत, बागबानी बजट में 85.27 प्रतिशत और पशुपालन, डेयरी व मत्स्य पालन बजट में 46.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 9.83 लाख किसानों को 1532.38 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से 4.36 लाख किसानों को खेती के लिए अल्पकालिक ऋण उपलब्ध करवाया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत 1,76,510 किसानों को कवर किया गया, ताकि प्राकृतिक आपदाओं के समय किसानों को सुरक्षा मिल सके।

संजीव कटवाल ने यह भी कहा कि चाय की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी गई और कृषि उत्पादन संरक्षण योजना के तहत एंटी हेल नेट की खरीद पर 80 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि जयराम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में लाहौल-स्पीति जैसे ठंडे और शुष्क क्षेत्रों में पहली बार हींग की खेती शुरू की गई, जिससे किसानों को आय का नया साधन मिला।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story