डॉ. राजीव बिंदल का 9 जनवरी को त्रिलोकपुर–काला आम बूथ प्रवास
नाहन, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का 9 जनवरी को नाहन में ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर एवं काला आम में विस्तृत बूथ प्रवास कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान डॉ. बिंदल विभिन्न बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ सीधी बैठकें करेंगे और संगठनात्मक मजबूती को लेकर विस्तार से संवाद करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10:00 बजे डॉ. बिंदल खरको बूथ (संख्या 70) में कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे। इसके उपरांत 12:00 बजे त्रिलोकपुर बूथ–2 (संख्या 69) में पंचायत सामुदायिक भवन में बैठक होगी। दोपहर 2:00 बजे त्रिलोकपुर बूथ–1 (संख्या 68) में त्रिलोकपुर स्कूल के पीछे चौका धर्मशाला में कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक चर्चा की जाएगी। सायं 4:00 बजे ओगली बूथ (संख्या 72) में काला आम में श्री यशपाल के निवास पर कार्यकर्ताओं से संवाद कर कार्यक्रम का समापन होगा।
डॉ. बिंदल ने कहा कि भाजपा का आधार बूथ स्तर पर मजबूत संगठन है। बूथ सशक्त होंगे तो संगठन स्वतः सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद, उनकी बात सुनना और संगठनात्मक दिशा तय करना ही बूथ प्रवास का मूल उद्देश्य है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

