बंद कर दिया इंदिरा मार्केट का बिजली बिल कलेक्शन सेंटर, लोग परेशान

WhatsApp Channel Join Now
बंद कर दिया इंदिरा मार्केट का बिजली बिल कलेक्शन सेंटर, लोग परेशान


मंडी, 26 दिसंबर (हि.स.)। कई सालों मंडी के बीचों बीच इंदिरा मार्केट में स्थापित किया गया बिजली बिल कलेक्शन सेंटर बोर्ड ने बंद कर दिया है जिससे लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। बोर्ड प्रबंधन ने शहर की अत्याधुनिक इंदिरा मार्केट में नगर निगम की दुकान ले रखी है जिसमें सभी तरह के बिल लिए जाते हैं। अब अचानक इस महीने से बोर्ड ने एक सूचना इस पर चस्पा करके बिलों को समखेतर स्थित कार्यालय परिसर में जमा करवाने की जानकारी देते हुए असुविधा के लिए खेद भी जताया है। शहर के लोगों के सालों से मिल रही सुविधा अचानक छिन गई है।

उपभोक्ताओं सुनील कुमार, संजय कुमार व अन्य जो मौके पर बिल जमा करवाने पहुंचे मगर सूचना देख कर परेशान व हैरान भी हुए ने मांग की है कि इस सुविधा को बहाल किया जाए।

इधर, बोर्ड के सूत्रों के अनुसार बोर्ड कर्मचारियों की कमी से बुरी तरह से जूझ रहा है। इसी के चलते इस सेंटर को बंद किया गया है। यही नहीं इस कर्मी के चलते शहर के कई हिस्सों में बिजली के बिल चार से पांच महीने के बाद एक साथ दिए जा रहे हैं। हैरानी यह है कि करोड़ों की कमाई करने वाले व भारी भरकम किराया लेन के बावजूद भी लोग सुविधाओं से वंचित किए जा रहे हैं। मांग की जा रही है कि इसे फिर से स्थापित किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story