पेड़ से टकराई बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचा युवक

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 17 अप्रैल (हि.स.)। पांवटा साहिब के निकट देहरादून-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक चौंकाने वाला हादसा सामने आया जिसमें एक बाइक पेड़ से टकराने के बाद अचानक आग का गोला बन गई। हादसा बद्रीपुर चौक से कुछ ही दूरी पर हुआ जहां तेज रफ्तार से जा रही बाइक सड़क पर गिरे पेड़ से टकरा गई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाहन से ऋषिकेश की ओर जा रहा एक युवक जैसे ही बाइक समेत पेड़ से टकराया, सड़क पर अचानक आग भड़क उठी और पूरी बाइक मिनटों में जलकर राख हो गई। हादसे में युवक समय रहते बाइक से कूद गया जिससे उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story