भारत विकास परिषद सिरमौर ने किया भारत जानो कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 27 सितंबर (हि.स.)। देश की समृद्ध संस्कृति व् इतिहास को लोक प्रिय बनाने के उदेशीय के साथ भारत विकास परिषद अनेक कार्यक्रम आयोजित करता है। ऐसा ही एक आयोजन है भारत को जानो। इसके तहत स्कूली बच्चों के लिए खंड स्तर पर प्रश्नोत्तरी। निबंध लेखन जैसे आयोजन किये जाते हैं और बाद विजेता प्रांतीय स्तर पर भाग लेते हैं। इसी कड़ी में आज भारत विकास परिषद सिरमौर ने नाहन में भारत को जानो कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें नाहन से छे स्कूलों ने भाग लिया और विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यहां से चयनित हर बच्चे कसौली में होने वाली प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

भारत विकास परिषद सिरमौर के अध्यक्ष लायक राम भारद्वाज ने बताया कि भारत जानो कार्यक्रम का प्रमुख उदेशीय स्कूली बच्चों को देश की संस्कृति बारे जागरूक करना है। इसके इलावा परिषद ग्राम स्तर पर स्कूली बच्चों को आर्थिक मदद भी करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story