किसानों ने सीखे मधुमक्खी पालन के तौर-तरीके
नाहन, 20 अक्टूबर (हि.स.)।क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआं में राज्य के प्रशिक्षित मधुमक्खी पालकों के लिए मधुमक्खी पालन पर रविवार को 7 दिवसीय विशिष्ट प्रशिक्षण का समापन हुआ। यह प्रशिक्षण हनी एंड अदर बी हाइव प्रोडक्ट्स प्रोडक्शन मॉडल फॉर सस्टेनेबल हाई हिल बीकीपिंग इन हिमाचल प्रदेश परियोजना के तहत कराया गया।
इस मौके पर डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, (सोलन) की वैज्ञानिक डॉ. मीना ठाकुर ने पीआई (प्रमुख अन्वेषक) और क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआं की सह निदेशक डॉ. प्रियंका ठाकुर ने को-पीआई (सह-प्रमुख अन्वेषक) के रूप में कार्य किया. वहीं, डॉ. संजीव कुमार सान्याल (वैज्ञानिक, क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, धौलाकुआं) ने प्रशिक्षण समन्वयक के रूप में कार्य किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।