बीडीसी के जीते हुए सदस्यों की पंचायत और समाज निर्माण में अहम भूमिका : डॉ. राजीव बिंदल

WhatsApp Channel Join Now
बीडीसी के जीते हुए सदस्यों की पंचायत और समाज निर्माण में अहम भूमिका : डॉ. राजीव बिंदल


सोलन, 31 अक्टूबर ( हि. स.) । पंचायती राज के जीते हुए जन प्रतिनिधियों की पंचायत के निर्माण और समाज के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है । जन प्रतिनिधि जनता की आवाज होते हैं और उनके ऊपर राजनीतिक दबाव बनाना गलत है । सोलन जिला के बद्दी में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि देश में थ्री टायर सिस्टम चलता है और उसमें से सबसे बड़ी भूमिका पंचायती राज के जीते हुए प्रतिनिधि निभा रहे है।

उन्होंने कहा की 2014 में शुरू की गई प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) देश में वित्तीय समावेशन लाने का सबसे बड़ा साधन बनकर उभरी है। 50 से अधिक सरकारी योजनाओं के तहत लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किए जा रहे हैं, और पीएमजेडीवाई ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने यह भी कहा कि जब योजना शुरू की गई थी, तो लोगों के एक निश्चित वर्ग ने ''''भद्दे'''' टिप्पणी की थी और कहा था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक दबाव में होंगे क्योंकि ये शून्य शेष खाते हैं। हालाँकि, इन खातों में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की शेष राशि है।

बिंदल ने अपने संबोधन में उन्होंने जलवायु वित्तपोषण और उससे जुड़ी चुनौतियों पर भी विस्तार से बात की। बिंदल ने यह भी कहा कि मौजूदा वैश्विक स्थिति में बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) सहित बहुपक्षीय संस्थान कम प्रभावी हो गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story