बसंत पंचमी के अवसर पर मंडी के पड्डल मैदान में होगा पतंग उत्सव, लड़ाई जाएगी पेच
मंडी, 20 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम मंडी की ओर से इस वर्ष भी बसंत पंचमी के अवसर पर पतंग उत्सव का आयोजन पड्डल मैदान में किया जा रहा है। लेकिन मौसम विभाग द्वारा जारी प्रतिकूल मौसम की चेतावनी के कारण यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित बसंत पंचमी 23 जनवरी 2026 के स्थान पर अब बुधवार, 28 जनवरी 2026 प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने बताया कि इस पतंग उत्सव का मुख्य उदेश्य बच्चों व युवाओं को कैमिकल नशा चिटटा व अन्य किसी भी प्रकार के नशे से दूर रखने, खेल कूद व स्वस्थ मंनोरंजन की गतिविधियों की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपनी पतंग एवं मांजा डोर स्वयं लाना अनिवार्य होगा। पर्यावरण एवं जन-सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चाइनीज मांजा, प्लास्टिक की पतंगें अथवा किसी भी प्रकार की हानिकारक सामग्री का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से वंचित किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में 16 वर्ष से कम आयु के बच्चे तथा 16 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष भाग ले सकते हैं।
आयोजन में भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार का प्रवेश-शुल्क नहीं लिया जाएगा। पतंग प्रतियोगिता के साथ -साथ स्वंय सहायता समूहों द्वारा मंडी के प्रसिद्ध परंपरागत व्यंजनों सिडू, कचौरी गलगल का छाछा इत्यादि के स्टाल भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर 16 वर्ष से कम आयु के सभी प्रतिभागियों के लिए अपना वैध पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। महापौर द्वारा नगर की समस्त जनता, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संस्थाओं से विनम्र अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक अपनी सहभागिता इस आयोजन में दें । वहीं सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से भी विनम्र अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं को इस आयोजन में सहभागिता के लिए प्रेरित करें, ताकि युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी से यह उत्सव और अधिक उल्लासपूर्ण एवं सफल बन सके। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उचित ईनाम दिया जाएगा। नगर निगम मंडी द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की जाती है कि वे इस आयोजन में समय पर उपस्थित होकर सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए पतंग उत्सव का आनंद लें ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

