लोक सभा में गूंजा बरमाणा लेह रेल लाइन का मुद्दा, कंगना ने मंडी संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधा की उठाई मांग
मंडी, 04 दिसंबर (हि.स.)। मंडी की सांसद कंगना रनौत धर्मशाला के जोरावर सिंह मैदान में हुई भाजपा की सरकार विरोधी रैली में तो गुरुवार को नहीं पहुंच पाई मगर उसने लोक सभा में भानुपल्ली से बरमाणा बैरी तक बन रही रेलवे लाइन को मंडी होते हुए मनाली लेह तक ले जाने का मुद्दा जरूर उठा दिया।
गौरतलब है कि इस रेलवे लाइन का सर्वे हो चुकाहै। यहदेशकीसामरिकमहत्व की परियोजना है जिसे लेकर दशकों से चर्चा हो रही है। बीते दिनों एक बार फिर से इसका सर्वे हुआ और बकायदा बुर्जियां भी लगा दी गई हैं। इसे लेकर कंगना रनौत ने लोक सभा में कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण परियोजना है, अभी तक मंडी संसदीय क्षेत्र रेल सुविधा से वंचित है। भानपुल्ली बैरी बरमाणा रेल लाइन को आगे बढ़ा कर मंडी मनाली तक करने की पहल होनी चाहिए। इस दिशा में जो काम हो रहा है उसकी गति धीमी है। इसे तेज करने की जरूरत है।
उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि वह इस परियोजना को तवज्जो दें ताकि मंडी संसदीय क्षेत्र के लोग भी रेल सुविधा प्राप्त कर सकें। इधर, एक दिन पहले हमीरपुर के लोक सभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बिना तारांकित सवालों के जरिए प्रदेश में चल रही रहे परियोजनाओं को मुद्दा उठाया था।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर से लेकर रेलवे परियोजना का सर्वे व डीपीआर का काम पूरा हो चुका है और इसकी अनुमानित लागत 1 लाख 31 हजार करोड़ है। लोक सभा में इस विषय पर बात रखते हुए उन्होंने कहा था कि रक्षा मंत्रालय ने इस सामरिक महत्व की परियोजना को महत्वपूर्ण माना है। अनुराग सिंह ठाकुर ने इसके लिए प्रदेश सरकार को भी निशाने पर लेते हुए कहा था कि वह इन परियोजनाओं को गंभीरता से नहीं ले रही है और न अपने हिस्से का पैसा ही दे रही हैं। ऐसे में ये परियोजनाएं केंद्र की मंशा के अनुरूप सिरे नहीं चढ़ रही हैं या फिर जो चल रही हैं उनकी गति बेहद धीमी है।
अनुराग ठाकुर का कहना है कि भानुपल्ली बिलासपुर बैरी नई लाइन जो केंद्र व प्रदेश सरकार के परस्पर हिस्सेदारी से बन रही है पर अभी तक 5252 करोड़ खर्च हो चुका है मगर प्रदेश सरकार ने अभी तक अपने हिस्से का 1843 करोड़ रूपया नहीं दिया।
---------------
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

