एसडीएम बैजनाथ ने किया ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना संभावित स्थलों का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 16 दिसंबर (हि.स.)। एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम ने मंगलवार को उपमंडल बैजनाथ के अंतर्गत पठानकोट–मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित विभिन्न ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना संभावित स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़ी कई गंभीर कमियों के मद्देनजर राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सड़क सुरक्षा उपायों शीघ्र लागू किया जाए तथा चिन्हित स्थलों पर क्रैश बैरियर, रोड मार्किंग, रिफ्लेक्टर, गार्ड स्टोन, साइन बोर्ड तथा हाई मास्ट व स्ट्रीट लाइटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इसके अतिरिक्त एसडीएम ने सड़क के किनारे स्थित कूल्हों/नालों को व्यवस्थित करने, जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा खतरनाक स्थानों पर सुरक्षा जाली लगाने के निर्देश भी एनएचएआई अधिकारियों को दिए ताकि बरसात के दौरान मिट्टी कटाव, मलबा गिरने एवं वाहनों के फिसलने जैसी घटनाओं को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि तीखे मोड़ों, संकरे जंक्शनों, पुलों, डायवर्जन पॉइंट्स तथा अधिक दुर्घटना संभावित स्थलों पर दृश्यता सुधारने हेतु सड़क किनारे झाड़ियों की कटाई, जंक्शन में सुधार और साइनिज की स्पष्टता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

एसडीएम ने एनएचएआई अधिकारियों को सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने, नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा प्रगति रिपोर्ट प्रशासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और इन उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दुर्घटनाओं में कमी लाकर यातायात को अधिक सुरक्षित एवं सुगम बनाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story