बद्दी में नशे के सौदागरों पर तीसरी नजर से पहरा
सोलन, 21 नवंबर ( हि. स.) । जिले के अंतर्गत पुलिस जिला बद्दी में नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाते हुए पिछले कुछ माह के भीतर ही 36 एनडी एन्ड पीएस के मामले दर्ज कर 55 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है ।
पुलिस अधीक्षक मोहित चवाला ने बताया कि नशा तस्करों से 2.178 किलोग्राम अफीम, 69.791 किलोग्राम गांजा, 123.78 ग्राम हैरोइन, 40570 नशीली गोलियां व 9.36 किलोग्राम भूक्की बरामद की गई है ।
बद्दी पुलिस द्वारा जिन 55 आरोपियों को पकडा गया है उनमें 7 नशे के मुख्य सोदागरों को भी गिरफ्तार किया गया है जोकि पुलिस जिला बद्दी में ड्रग्स तस्करी में सक्रिय थे ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके इस अभियान में विशेष तौर पर बद्दी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की अहम भूमिका रही है ।
इससे क्षेत्र में नशा तस्करों व नशा करने वालों पर नजर रखना सम्भव हो पाया है । कंट्रोल रूम में बैठी टीम इन पर पूरी निगरानी रखती है । उन्होंने कहा कि सीसी टीवी कैमरों की मदद से नशा तस्करों तक पहुंचना काफी आसान है । इसमें किसी व्यक्ति विशेष द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं की भी आसानी से पुष्टि करने के उपरांत तस्करों को सबूत सहित गिरफ्तार किया जा सकता है ।
बद्दी पुलिस द्वारा लगाए गए करीब 55 सौ सीसीटीवी हर छोटी बड़ी घटना पर नजर बनाए हुए हैं ।
इस तरह तकनीक की मदद से अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने की पहल प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी मिसाल बनकर सामने आई है ।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।