परफ्यूम फैक्टरी अग्निकांड में चार शव मिले, चार की तलाश जारी
सोलन, 03 जनवरी ( हि. स.) । जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी में स्थित परफ्यूम बनाने वाली अरोमा कम्पनी में शुक्रवार दोपहर अचानक हुए अग्निकांड में बचाव दल द्वारा चार शव बरामद किए गए हैं । एक महिला की शुक्रवार को मौत हुई थी, इससे मरने वालों का आंकड़ा पांच पहुंच गया है ।
ज़िलाधीश सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य के दौरान एन.डी.आर.एफ द्वारा कम्पनी प्रागंण से शनिवार को चार शव निकाले गए हैं। पोस्टमार्टम के लिए इन चार शवों को नागरिक अस्पताल नालागढ़ भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि इस घटना में अभी तक पांच व्यक्तियों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि एक महिला की शुक्रवार को ही मृत्यु हुई थी ।
प्रशासन व बचाव दल की टीमें अग्नि शांत होने के बाद फैक्ट्री के अंदर जाकर जांच में जुटे बताए गए हैं । जबकि वहीं परिजन अस्पतालों में घायलों के बीच अपनों का सुराग पाने में लगे हैं ।
पुलिस ने एन आर अरोमा कम्पनी के प्लांट हैड चंद्र शेखर को लापरवाही करने और इस घटना का जिम्मेदार मानते हुए हिरासत में ले लिया है ।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय 85 कामगार मौजूद थे । इसमें 30 घायल विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाये गए हैं । जबकि एक महिला को पीजीआई ले जाया गया जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित किया था ।
प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पहले 13 व्यक्तियों की जानकारी न मिलने की सूचना थी, लेकिन इनमें से पांच व्यक्ति जांच के उपरांत सकुशल पाए गए हैं । शेष आठ व्यक्तियों में से कम्पनी प्रागंण से चार व्यक्तियों के शव निकाले गए हैं। अन्य चार व्यक्तियों के विषय में जानकारी एकत्र की जा रही है।
इस अग्निकांड ने फैक्टरियों में कामगारों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है । आग लगने के बाद फैक्ट्री से बहुत से कामगार कूद पड़े थे, जिसमें गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है । जबकि कुल चार लोगों बारे पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं हुई है । उनकी खोजबीन के लिए पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिस किसी को भी कोई लापता की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए ।
वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री में आपातकालीन निकासी द्वार भी मौजूद नहीं हैं । फायर एन्ड सेफ्टी नियमों के अनुसार फैक्ट्री की छत से नीचे उतरने के लिए आपातकालीन सीढियां अगर होती तो बहुत से लोगों की जान बच सकती थी ।
फैक्ट्री के अंदर कई प्रकार की गैस व केमिकल होने के कारण जांच एजेंसियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । इसके लिए विभिन्न प्रकार के सुरक्षा यंत्र लगाकर एन डी आर एफ की टीमें जांच करने में लगी हैं । डायरेक्टर जनरल पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर जांच की बात कही है । वहीं फोरेंसिक टीम को भी इस हादसे के लिए साक्ष्य एकत्रित करने के लिए कहा गया है । जिससे हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके । पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच करवाने की बात कही गई है ।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।