झाड़माजरी में केमिकल लीकेज से फार्मा उद्योग के 14 कामगार हुए बेहोश

झाड़माजरी में केमिकल लीकेज से फार्मा उद्योग के 14 कामगार हुए बेहोश
WhatsApp Channel Join Now
झाड़माजरी में केमिकल लीकेज से फार्मा उद्योग के 14 कामगार हुए बेहोश


झाड़माजरी में केमिकल लीकेज से फार्मा उद्योग के 14 कामगार हुए बेहोश


झाड़माजरी में केमिकल लीकेज से फार्मा उद्योग के 14 कामगार हुए बेहोश


सोलन, 20 फरवरी ( हि. स.) । जिला के औधोगिक क्षेत्र बीबीबीएन के उद्योगों में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है । जहां फरवरी माह के पहले सप्ताह में झाड़माजरी के तहत एन आर अरोमा परफ्यूम फैक्ट्री में आग लगने से पांच कामगार मौत का ग्रास बन गए थे । जबकि दर्जनों बुरी तरह से घायल हुए हैं, जो अभी तक भी उपचाराधीन हैं । अभी उसकी जांच भी पूरी नहीं हो पाई है कि एक और फार्मा उद्योग में हादसा पेश आया है ।

गनीमत यह रही कि इसमें किसी कामगार की जान का नुकसान नहीं हुआ है । जबकि दर्जन भर कामगार केमिकल की गैस लगने से बेहोश हुए हैं । जिन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है ।

नालागढ़ के झाड़माजरी में स्थित निकविन हेल्थ फार्मा उद्योग में कैमिकल लीक होने से 14 कामगार बेहोश हो गए, जिसमें 12 युवतियां व 2 युवक शामिल हैं। उपचार के लिए घायलों को सिविल अस्पताल बद्दी ले जाया गया । प्राथमिक उपचार के बाद में चार युवतियों को ई.एस.आई. अस्पताल काठा व आठ युवतियों व दो युवकों को पी.जी.आई. रैफर किया गया है । जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार झाड़माजरी के निकविन हेल्थ फार्मा उद्योग में सोमवार दोपहर मिथाइलिन क्लोराइड सोलवैंट कैमिकल लीक होने पर उसमें से निकली गैस से 14 कामगार बेहोश हो गए। आनन फानन में उद्योग प्रबन्धन ने सभी को सिविल अस्पताल बद्दी पहुंचाया और वहां से चार कामगारों को काठा अस्पताल ले जाया गया । जबकि दस कामगारों को पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर किया गया।

उद्योग विभाग के जी.एम. धीरज गुप्ता ने बताया कि उद्योग में टैबलेट कोटिंग के लिए प्रयोग होने वाला मिथाइलिन क्लोराइड सोलवेंट कैमिकल लीक होने से कामगार बेहोश हुए हैं। तुरन्त ही घायलों को सिविल अस्पताल बद्दी पहूंचाया गया । कुछ कामगारों को काठा अस्पताल व अन्य को पी.जी.आई रैफर किया गया , जहां इन सब की हालत स्थिर बताई गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि कामगारों द्वारा ड्रम को ले कर जाते समय दुर्घटनावश गिर गया और जिससे कैमिकल लीक हो गया । उन्होंने बताया कि बेहोश हुए सभी कामगार अभी उपचाराधीन हैं । पुलिस ने मामले दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है ।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story