अक्षत वितरण में जुटे राम भक्त
कुल्लू, 03 जनवरी (हि.स.)। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव - गृह सम्पर्क अभियान में श्री अयोध्या जी से आए हुए पुजित अक्षत वितरण कार्यक्रम पूरे जोरों पर चल रहा है। देव घाटी कुल्लू में अक्षत वितरण में सभी लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।
देव घाटी कुल्लू में अक्षत कलश घाटी के अराध्य भगवान रघुनाथ मंदिर में रखा गया था जहां प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाती रही। उसके बाद एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया तथा सभी खंडों के लिए अक्षत कलश रवाना किए गए। खंडों में अक्षत कलश मंदिरों में स्थापित किए गए और पूजित अक्षत वितरण के लिए भक्तों की टोलियां बनाई गई।
कुल्लू शहर सहित पुरे जिला में पूरी निष्ठा से कार्यकर्ता अक्षत वितरण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। श्रीराम भक्त घर घर जा कर लोगों को अक्षत के साथ श्री अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।