नाटक एवं गीतों के माध्यम से एचआईवी एड्स से बचाव एवं जागरूकता का संदेश

WhatsApp Channel Join Now

मंडी, 13 अक्टूबर (हि.स.)। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश के एकीकृत स्वास्थ्य जांच अभियान के तहत मंडी के इंदिरा मार्किट की छत एवं बस स्टैंट पर अपनी प्रस्तुतियां दी। मंडी के शिवगौरी कला मंच पुल घराट के कलाकारों ने पहाड़ी लोकगीतों और मंडयाली लोकनाटय शैली बांठड़ा के माध्यम से एचआईवी -एड्स के लक्षण, रोकथाम और जागरूकता का संदेश दिया। वहीं पर नशे के बढ़ते प्रभाव को युवाओं में रोकने के लिए भी नाटक के माध्यम से सीख दी।

कार्यक्रम का आगाज मशहूर लोककलाकार दुर्गादास के गीत हे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ से हुआ। वहीं पर लोकगायिका लता ने लगी गईबरखा आई गया शाीत, छोड़े आई जाया बिछड़े मीत प्रस्तुत किया। वहीं पर कुर्मदत्त भारती ने लाड़ी सरजू की सुकेती नाटी प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इसके पश्चात नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं में नशे की बढ़ रही प्रवृति को रोकने बारे दर्शाया गया। वहीं पर महानगरों में जाकर गलत संगत में पडऩे के बाद स्थानीय युवा दुर्गा एचआईवी एड्स का शिकार हो जाता है। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने एचआईवी के लक्षणों, बचाव और उपचार बारे अपने अभिनय के माध्यम से जानकारी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story