राज्यपाल शुक्ल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
शिमला, 25 दिसंबर (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गुरूवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी एक ऐसे नेता थे, जो सभी के थे। पक्ष और विपक्ष वह सभी को साथ लेकर चलते थे। अटल जी का सामाजिक और राजनीतिक जीवन आनंद का जीवन रहा है। लोगों को उनसे सीख लेनी चाहिए कि राजनीति प्रतिस्पर्धा की तो हो सकती है लेकिन राजनीति दुश्मनी नहीं हो सकती है।
उन्होंने कहा कि लोगों को राजनीति इस तरह से अपनानी चाहिए कि उन्हें इसके माध्यम से देश की सेवा करनी है। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के महान राजनेता, कुशल प्रशासक और दूरदर्शी नेता थे, जो सदैव राष्ट्रहित के लिए अडिग रहे। वे एक सच्चे राष्ट्रवादी होने के साथ-साथ संवेदनशील कवि भी थे, जिनके सौम्य व्यक्तित्व ने देशवासियों का दिल जीता। उन्होंने कहा कि अटल जी सुशासन के प्रेरक थे और देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे। उन्होंने कहा कि अटल जी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते थे।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, चोपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा, शिमला नगर निगम के महापौर सुरेन्द्र चौहान, पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, उप-महापौर उमा कौशल, पार्षदगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

