अटल जयंती पर प्रदेश भाजपा करेगी 22 कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 24 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में 25 दिसंबर को प्रदेशभर में 22 कार्यक्रम आयोजित कर रही है। ये कार्यक्रम भाजपा द्वारा चलाए जा रहे अटल स्मृति वर्ष के तहत किए जा रहे हैं। पार्टी के अनुसार अटल स्मृति वर्ष के दौरान कुल 68 कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, जिनमें यह एक अहम चरण है।

भाजपा के अटल बिहारी स्मृति कार्यक्रम के सह-संयोजक प्यार सिंह कंवर ने बुधवार को बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्रवादी विचारों, सुशासन की सोच, लोकतांत्रिक मूल्यों और उनके कवि-हृदय व्यक्तित्व को लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि यह केवल आयोजन नहीं हैं, बल्कि अटल जी के विचारों को जन-जन तक ले जाने का अभियान है।

प्यार सिंह कंवर ने बताया कि 25 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी वक्ता के रूप में भाग लेंगे। चुराह विधानसभा क्षेत्र में अमित ठाकुर दोपहर 2 बजे अटल चौक कॉलोनी मोड़ पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। भटियात में राकेश पठानिया चुहाड़ी में सुबह 11 बजे, जसवां-परागपुर में सतपाल सिंह सत्ती सरस्वती विद्या मंदिर में 11 बजे, ज्वालामुखी में महेंद्र धवाणी गीता भवन में, पालमपुर में विपिन सिंह परमार नगरी में 11 बजे और लाहौल-स्पीति में अखिलेश कपूर केलांग में 11 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे। मनाली में प्रियंका शर्मा प्रणी में 11 बजे और करसोग में गुलजारी लाल अशला में 11 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल प्रातः 9 बजे शिमला के रिज मैदान पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। इसके बाद सुंदरनगर में तिलक राज शर्मा जिला कार्यालय में 11 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। नाचन में भीम सेन और विनोद कुमार स्यांज में 11 बजे, जोगिंदरनगर में विनोद कुमार हराबाग में 11 बजे, बल्ह में अजय राणा नेरचौक में 11 बजे, सरकाघाट में ज्योति कपूर बल्दवाड़ा में 11 बजे और सुजानपुर में आई.डी. लखनपाल पार्टी कार्यालय में 11 बजे कार्यक्रम होंगे।

इसके अलावा कुल्लू में सुमित शर्मा माता मंदिर धुंधला में, नाहन में सांसद सुरेश कश्यप जिला कार्यालय नाहन में, श्री रेणुका जी में बलदेव तोमर हरिपुरधार में और पांवटा साहिब में सुषील कश्योली पांवटा मंडल में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कसुम्पटी में कर्ण नंदा फागू में दोपहर 12:30 बजे और शिमला ग्रामीण में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल पार्टी कार्यालय चक्कर में 11 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं सिराज और मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story