विधानसभा की सुरक्षा के लिए बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स का गठन, आईजी संतोष पटियाल को कमान

विधानसभा की सुरक्षा के लिए बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स का गठन, आईजी संतोष पटियाल को कमान
WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा की सुरक्षा के लिए बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स का गठन, आईजी संतोष पटियाल को कमान














शिमला, 02 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार करने के लिए प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने पुलिस के आला अधिकारियों का बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स का गठन किया है। आईजी इटैलिजेंस संतोष कुमार पटियाल को बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स का चेयरमैन बनाया गया है। इसके तीन सदस्य होंगे। कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री, शिमला के एसपी संजय गांधी और सीआईडी के एसपी भुपिंद्र सिंह नेगी इस टीम के सदस्य होंगे। बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स को विधानसभा की सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार कर 10 मार्च तक पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को अपनी रिपोर्ट देनी होगी। इसकी रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।

विधानसभा की सुरक्षा में चूक से खफा थे स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शिमला में हुए बजट सत्र की आखिरी दो बैठकों में सतापक्ष और विपक्ष के बीच काफी खींचतान देखने को मिली थी। विधानसभा में विपक्षी दल के हंगामे के बाद निलंबित भाजपा सदस्यों को सदन से बाहर निकालने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक से विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बेहद खफा थे। विधानसभा सचिवालय में पहली मार्च को सुरक्षा से संबंधित एक समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि भविष्य में इसे न दोहराया जाए तथा विधानसभा के सुरक्षा कवच को मजबूत व अभेद्य बनाया जाए।

इस बैठक में उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में सुरक्षा में चूक हुई है और आदेश दिए थे कि विधानसभा में स्थाई सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए थे। इस बैठक में गृह सचिव अभिषेक जैन, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडु, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था अभिषेक त्रिवेदी, पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण रेंज पीडी प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक सतर्कता संतोष पटियाल, विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी, पुलिस अधीक्षक सीआईडी जिला शिमला भूपेन्द्र नेगी, कमांडेंट होम गार्ड तृतीय वाहिनी नविता शर्मा तथा संयुक्त सचिव विधान सभा बेग राम कश्यप शामिल थे।

बैठक के दौरान कुलदीप सिंह पठानिया ने अधिकारियों से कहा कि लोक सभा तथा विधान मंडल संसदीय प्रणाली के सर्वोच्च संस्थान हैं जिन्हें सुरक्षा मुहैया करवाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सत्र के दौरान सदन के अन्दर सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक तथा आपसी तालमेल की कमी पर खेद व्यक्त करते हुए विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भविष्य में इसे न दोहराया जाए तथा विधानसभा के सुरक्षा कवच को मजबूत तथा अभेद्य बनाया जाए।

पठानिया ने कहा कि अब समय काफी बदल चुका है तथा बदलते परिवेश व कई लोगों की अवांछित कार्यशैली के अनुरूप ही हमें शिमला व तपोवन (धर्मशाला) में सुरक्षा तन्त्र को मजबूत करने की आवश्यकता है। आजकल विधायकों तथा समाज के प्रतिष्ठित लोगों को कई आपराधिक प्रवृति वाले संगठनों तथा आपसी रंजिश के चलते व्यक्तिगत धमकियां मिल रही हैं। उसका मुकाबला करने के लिए हमें पहले ही तैयार रहना होगा तथा वारदात के अंजाम देने से पहले ही उसका उचित हल ढूंढना होगा।

विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशों पर अमल करते हुए पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स का गठन कर आठ दिनों में रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story