सेब की पेटियां के साथ विधानसभा परिसर में विपक्षी भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

सेब की पेटियां के साथ विधानसभा परिसर में विपक्षी भाजपा विधायकों का प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
सेब की पेटियां के साथ विधानसभा परिसर में विपक्षी भाजपा विधायकों का प्रदर्शन




धर्मशाला, 23 दिसम्बर (हि.स.)। हिमाचल विधानसभा के धर्मशाला स्थित तपोवन में चल रहे शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शनिवार को भी विपक्षी दल भाजपा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार की गारंटी को लेकर विधानसभा परिसर में खूब हल्ला बोला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा के विधायक सेब की पेटियां लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे। भाजपा विधायकों ने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार से पूछा कि कांग्रेस ने विस चुनाव से पूर्व बागवानों को फलों के दाम खुद तय करने की गारंटी दी थी, वो कब पुरी होगी। विपक्ष ने आरोप जड़ा कि कांग्रेस सरकार ने बागवानों से धोखा किया है जो बर्दाश्त नहीं होगा।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले 10 गारंटी दी थी जिनमें एक गारंटी बागवानों को उनके फलों के दाम खुद तय करने की दी थी जिसे पूरा नहीं किया गया है और जब किसान बागवान सरकार के पास इस गारंटी को लेकर पहुंचे तो सरकार ने कहा कि दुनिया में कहीं भी ऐसा कानून नहीं है जहां पर बागवान खुद अपने फलों का दाम तय कर सकते हो।

जयराम ठाकुर ने तंज कसा कि जब ऐसा कानून ही नहीं है तो कांग्रेस ने ऐसी झूठी गारंटी बागवानों को क्यों दी। सरकार ने किसानों बागवानों को ठगा है इसलिए विपक्ष लगातार गारंटी को याद दिलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय सत्र के दौरान सरकार को उनकी गारंटियों की याद दिलाई गई है और आने वाले समय में बची हुई पांच अन्य गारंटी को लेकर भी सरकार से सवाल किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story