विधायक आशीष शर्मा ने लाहलड़ी गांव में जिम का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
विधायक आशीष शर्मा ने लाहलड़ी गांव में जिम का किया उद्घाटन


हमीरपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। विधायक आशीष शर्मा ने रविवार शाम को लाहलड़ी गांव में जिम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्थानीय महिला मंडल को सम्मानित किया गया और दीक्षा पटियाल स्थानीय छात्रा को गुरु रविदास आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय होशियारपुर के अंतर्गत आने वाले सभी 18 कॉलेजों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

विधायक ने कहा कि जिम खोलने का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। इससे नशे जैसी समस्याओं से भी युवा डोर रहेंगे। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद वकील सिंह, स्वाति जार, अनिल, रविन्द्र सहित अन्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story