आरती गुप्ता बनी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की नई निदेशक
शिमला, 14 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अतिरिक्त निदेशक पद पर तैनात आरती गुप्ता को निदेशक पद पर पदोन्नत किया है। विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों पर आरती गुप्ता को पदोन्नत कर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से वीरवार को अधिसूचना जारी की गई है।
मधुर और विनम्र स्वभाव की आरती गुप्ता ऐसी महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने सूचना व जनसंपर्क विभाग से अपना कैरियर शुरू किया था। वह बीते 33 वर्षों से अधिक समय से विभाग में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। विभाग में उनकी पहली नियुक्ति जनवरी 1991 में हुई थी। आरकेएमवी कॉलेज और हिमाचल प्रदेश विवि में अध्ययन कर चुकी आरती गुप्ता वीवीपीआई कार्यक्रमों का भी संचालन करती रही हैं। देश व प्रदेश की जनता उनकी मधुर आवाज को कई मर्तबा सुन चुकी हैं।
आरती गुप्ता सूचना व जनसम्पर्क विभाग की ऐसी 11वीं निदेशक हैं, जो विभाग से पदोन्नत होकर निदेशक के पद पर आसीन हुई हैं। आरती गुप्ता पूर्व सीएम प्रो प्रेम कुमार धूमल की प्रैस सचिव व राजभवन में राज्यपाल की प्रैस सचिव भी रह चुकी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।