20 लाख की साईबर ठगी का आराेपी गिरफ्तार
हमीरपुर, 15 अक्तूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पुलिस के साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी ने एक बार फिर साईबर ठगों से लोगों को सावधान रहने की अपील की है। साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी मध्य रेंज मंडी केएएसपी मनमोहन सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने पार्सल के नाम पर ठगी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के ठग कुलवीर को गिरफ्तार किया है।
आराेपी उत्तर प्रदेश के 27 वर्षीय कुलवीर गांव भाकावा, डाकघर रसूलपुर, तहसील बहैरी, जिला बरेली का निवासी है। उसने एक पूर्व सैन्य अधिकारी से 20 लाख रुपये की ठगी की थी।
एएसपी के अनुसार आरोपी ने एक झूठी कहानी बनाते हुए कहा कि उसने पूर्व सैन्य अधिकारी के नाम पर अवैध सामान, जाली पासपोर्ट और नशीली दवाइयों के साथ एक पार्सल भेजा है। इसके बाद, उसने ब्लैकमेलिंग के माध्यम से दो ट्रांजेक्शन के जरिए पैसे लिए।
कुलवीर ने एक फर्जी कंपनी भी बना रखी थी और पुलिस पिछले पांच महीनों से उसकी तलाश कर रही थी। वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। अंततः तकनीकी सर्विलांस और सोर्स रिपोर्ट के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ अन्य राज्यों में भी इसी प्रकार के ठगी के मामले दर्ज हैं।
एएसपी ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि वे अनजान नंबरों से फोन न उठाएं और यदि कोई डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धमकाता है, तो उससे डरने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय वे तुरंत अपने नजदीकी थाने में इस संबंध में शिकायत करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।