थल सेना अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण अब 25 तक

WhatsApp Channel Join Now


हमीरपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दी गई है। पहले यह तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई थी।

थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि आवेदन के इच्छुक एवं पात्र युवा वेबसाइट - ज्वाइनइंडियनआर्मी.एनआईसी.इन joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन करके ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले उम्मीदवार का एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए, ताकि भविष्य में उससे संपर्क किया जा सके।

उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी। यह परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के ग्राउंड टेस्ट एवं मेडिकल जांच हेतु भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story