प्रदेश भाजपा ने नियुक्त किए कानून एवं विधिक विषय विभाग में सह-संयोजक

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 07 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी, हिमाचल प्रदेश के कानून एवं विधिक विषय विभाग में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गई हैं। विभाग के प्रदेश संयोजक अंशुल बंसल ने प्रदेश सह-संयोजकों की घोषणा की है।

घोषणा के अनुसार नरेंद्र सिंह ठाकुर, सुधीर भटनागर, अमित अग्रवाल, चमन ठाकुर, श्रेयक शारदा एवं अंशुल अत्री को भारतीय जनता पार्टी के कानून एवं विधिक विषय विभाग का प्रदेश सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।

प्रदेश संयोजक अंशुल बंसल ने बताया कि ये सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि नव-नियुक्त सह-संयोजक अपने अनुभव, दक्षता और प्रतिबद्धता के साथ पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को मजबूती प्रदान करेंगे तथा कानून एवं विधिक विषयों पर पार्टी की विचारधारा और पक्ष को प्रभावी ढंग से जनता के समक्ष रखेंगे।

उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे पार्टी नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story