शिमला के नारकंडा में पेड़ गिरने से पिता की मौत, बेटा गंभीर 

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 1 फरवरी (हि.स.)। शिमला जिले के नारकंडा में एक बगीचे में मजदूरी करने वाले पिता-पुत्र पर सेब का पेड़ गिर गया। दाेनाें काे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया,

जहां पिता काे मृत घाेषित कर दिया गया। जबकि बेटा की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।

यह हादसा शुक्रवार देर शाम हुआ, जब ठियोग पुलिस थाना को शाम 7:16 बजे नारकंडा पुलिस चौकी से इसकी सूचना मिली। मृतक की पहचान मूल रुप से नेपाल के रहने वाले

तिल बहादुर (58) और घायल की पहचान उनके बेटे कर्ण (30) के रूप में हुई है। दोनों नारकंडा के एकांतबाड़ी क्षेत्र में एक सेब के बागीचे में काम कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तिल बहादुर और कर्ण एकांतबाड़ी स्थित सुरेश वर्मा के सेब के बगीचे में छंटाई (प्रूनिंग) का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक बड़ा सेब का पेड़ उखड़ गया और दोनों मजदूरों के ऊपर गिर गया। मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने तिल बहादुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल कर्ण को प्राथमिक उपचार के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना काे लेकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच करते हुए प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि सेब का पेड़ अचानक कैसे उखड़ गया। पुलिस इसके सही कारणाें का पता लगा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story