लोकसभा चुनाव के लिए जल्द घोषित होंगे हिमाचल प्रदेश के चारों उम्मीदवार: अनुराग ठाकुरजोलसप्पड़ में बातचीत के दौरान बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

लोकसभा चुनाव के लिए जल्द घोषित होंगे हिमाचल प्रदेश के चारों उम्मीदवार: अनुराग ठाकुरजोलसप्पड़ में बातचीत के दौरान बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव के लिए जल्द घोषित होंगे हिमाचल प्रदेश के चारों उम्मीदवार: अनुराग ठाकुरजोलसप्पड़ में बातचीत के दौरान बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर


हमीरपुर, 10 मार्च (हि. स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों के लिए उम्मीदवार जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। अनुराग ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर यहां जोलसप्पड़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य इलेक्शन कमेटी की बैठक हो चुकी है और अब सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। उसके बाद हिमाचल की चारों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोई जल्दबाजी नहीं है। अभी तक तो आदर्श चुनाव आचार संहिता भी नहीं लगी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की चारों सीटें भाजपा ही जीतेगी, यह तय है।

केन्द्रीय मंत्री ठाकुर ने विपक्ष पर शिकंजा कसते हुए कहा कि कांग्रेस का काम चुनाव से पहले बयानबाजी करना है। वे कभी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं तो कभी इलेक्शन कमीशन पर। यह इनकी पुरानी आदत बन चुकी है। दो चुनाव हारे तब भी किया तथा विधानसभा के चुनाव हारे तब भी किया। जब जीतते हैं, तक कुछ नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखना जरूरी है, सडक़ हादसों में कमी लाना जरूरी है, इसके जागरुकता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमने नशा मुक्त सुरक्षायुक्त अभियान चलाकर युवाओं को प्रेरणा दे रहे हैं कि नशे से दूर रहें। इसलिए खेल महाकुंभ शुरू किया। युवा सडक़ दुर्घटनाओं से बचें, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि फाइनांशियल इंक्लूजन की जब हम बात करते हैं तो मोदी सरकार की दुनिया में बहुत बड़ी उपलब्धि है। 48 करोड़ बैंक खाते खोलना, हर गरीब का बैंक खाता होना, बैंक की सुविधा मिलना और 43 करोड़ के लगभग मुद्रा लोन, जो 27 लाख करोड़ रुपये लोगों को व्यापार करने के लिए मिला, वह मोदी सरकार के कारण मिला। उन्होंने कहा कि जोलसप्पड़ में मेडिकल कालेज की बड़ी इमारत दिखती है, वह मोदी सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि यहां पर बैंक की शाखा खोल दी गई है ताकि स्थानीय जनता को इसका पूरा लाभ मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story