कांग्रेस ने सदा हिमाचल को छला, मोदी सरकार ने देवभूमि के हितों को दी प्राथमिकता: अनुराग ठाकुर

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ने सदा हिमाचल को छला, मोदी सरकार ने देवभूमि के हितों को दी प्राथमिकता: अनुराग ठाकुर


सोलन, 11 जनवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक हिमाचल प्रदेश को केवल छलने का काम किया, जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देवभूमि के हितों की मजबूती से रक्षा की है।

इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरों–कैंथड़ी पंचायत में शाखा डाकघर का उद्घाटन किया, कैंथड़ी स्थित सामुदायिक भवन में अमर शहीद दिलाराम की स्मारक का अनावरण किया तथा लघेचघाट खेल मैदान का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री राजीव सैजल, पंचायत प्रधान नरेंद्र ठाकुर, चीफ पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए सुरेश कश्यप ने लगभग 13 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की। वहीं अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार खेल मैदान से संबंधित भूमि के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करती है, तो केंद्र सरकार की ओर से लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से खेल मैदान का विस्तारीकरण किया जाएगा।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से गांव-गांव तक विकास पहुंचा है। पंचायतों में पोस्ट ऑफिस, सड़कें, रोजगार और जनकल्याणकारी योजनाओं की सीधी पहुंच इस बात का प्रमाण है कि विकास अब कागजों तक सीमित नहीं, बल्कि धरातल पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में हिमाचल से विशेष राज्य का दर्जा छीना गया, जिससे प्रदेश को भारी नुकसान हुआ।

उन्होंने कांग्रेस पर गरीब-विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विकास, सुरक्षा और पारदर्शिता की राजनीति करती है।

उन्होंने शहीद दिलाराम के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि शहीदों का त्याग सदैव देश और समाज को प्रेरणा देता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story