मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा, मोदी सरकार में मजबूत हुआ देश : अनुराग ठाकुर

मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा, मोदी सरकार में मजबूत हुआ देश : अनुराग ठाकुर
WhatsApp Channel Join Now
मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा, मोदी सरकार में मजबूत हुआ देश : अनुराग ठाकुर














शिमला, 25 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि मोदी की गारंटी पर देश की जनता को भरोसा है। किसान कल्याण के लिए मोदी सरकार ने जो काम किया वो आज तक किसी सरकार ने नहीं किया।

अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रवास के दूसरे दिन रविवार को कांगड़ा जिला के देहरा में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी पर देश की जनता फिर एक बार वोट करेगी क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। मोदी सरकार में देश मज़बूत हुआ, सुरक्षित हुआ, संपन्न हुआ और किसानों की आय को आगे बढ़ाने का काम भी हुआ।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट को लागू किया। गन्ने का मूल्य 315 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल किया, इसमें एफआरपी तय करने से 107 फीसदी लाभ हुआ है। कांग्रेस के समय 10 साल में एमएसपी पर ख़रीद 5.5 लाख करोड़ हुई वहीं मोदी सरकार में 18 लाख 40 हज़ार करोड़ की हुई। कांग्रेस के समय 7 लाख करोड़ बैंक से मिला, जबकि मोदी सरकार में 20 लाख करोड़ रुपये पिछले साल मिले।

उन्होने कहा कि कांग्रेस के समय कोई मुआवज़ा नहीं मिला, एनडीए शासन में एक लाख 54 हज़ार करोड़ का मुआवज़ा मिला। कांग्रेस के समय 27, 662 करोड़ रुपये का बजट था वहीं एनडीए में 1 लाख 25 हज़ार करोड़ रुपये का बजट है जो 5 गुना ज़्यादा है। युपीए के कार्यकाल में नाम मात्र पैसा सिंचाई योजना पर खर्च हुआ, वहीं एनडीए के कार्यकाल में 15, 511 करोड़ रुपये इस पर खर्च किये। यही नहीं किसान सम्मान निधि कांग्रेस के समय में ना थी, ना किसानों का सम्मान ना निधि, हमने 2 लाख 81 हज़ार करोड़ रुपये 12 करोड़ किसानों को पिछले 5 सालों में दिया है और इसके अलावा अनेकों काम किए गए, कांग्रेस के समय खाद यूरिया नहीं मिलता था, एनडीए के समय में कभी कमी नहीं आयी और 3 लाख करोड़ की सब्सिडी भी हमने पिछले साल खाद और यूरिया पर दी।

अरविंद केजरीवाल और इंडी गठबंधन से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की राजनीति की बुनियाद झूठ पर टिकी है।

उन्होंने कहा कि जिसकी राजनीति की शुरुआत कांग्रेस के भ्रष्टाचार का खुलासा कर के हुई हो, जिसने ये संकल्प लिया हो कि बेटी की क़सम खाता हूँ कि कभी राजनीति में नहीं आऊँगा, कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाऊँगा, आज कांग्रेस के साथ गले मिलकर चल रहे हैं, ऐसे अरविंद केजरीवाल दुनिया के सबसे बड़े झूठ बोलने वाले नेता हैं। आज जब वो भ्रष्टाचार के दलदल में फँस गए हैं, उनके कई नेता जेल चले गए हैं तो एक और भ्रष्टाचारी पार्टी के साथ गठबंधन किया है, ये साफ़ साफ़ दिखता है कि चोर-चोर मौसेरे भाई , मिलकर गठबंधन की गुहार लगायी।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story