कांग्रेसी नेता रहते भारत में लेकिन इनके दिल में पाकिस्तान: अनुराग ठाकुर
हमीरपुर, 10 मई (हि. स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी नेता रहते भारत में हैं लेकिन इनका दिल पाकिस्तान में रहता है। कांग्रेस के नेता आए दिन पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाज़ी करते हैं और वहाँ पाकिस्तान के नेता भारत में कांग्रेस सरकार बनने की पैरवी करते हैं। आख़िर कांग्रेस और पाकिस्तान से इस प्रेम का क्या कारण है?
अनुराग ठाकुर ने यह बातें शुक्रवार को सुजानपुर व बड़सर विधानसभा में होने वाले उपचुनावों के प्रत्याशियों के नामांकन सभा के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कही।
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता रहते हिंदुस्तान में है पर उनका दिल पाकिस्तान में लगता है। यह लोग हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान को ही पाकिस्तान के नाम पर डराने का काम करते हैं। उधर से पाकिस्तान के नेता भारत में कांग्रेस सरकार बनने की चाहत दिखाते हैं, राहुल गांधी की तारीफ़ करते हैं। आख़िर कांग्रेस और पाकिस्तान का ये रिश्ता क्या कहलाता है। कांग्रेस नेता चाहे जितना पाकिस्तान की तारीफ़ में क़ासिदे पढ़ लें लेकिन आज पाकिस्तान की हैसियत भारत को डराने की नहीं नहीं है ।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से बार-बार ऐसे बयान आते हैं कि अगर आपके ज्यादा बच्चे और ज्यादा बीवियां है तो आपको ज्यादा संसाधन दिए जाएंगे। क्या कांग्रेस इसी विचार पर चल रही है? कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी के मेंटर ने तो यह तक कह दिया कि भारतीयों के मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति का 55% हिस्सा ले लिया जाएगा। देश की जनता और विशेष कर हिंदू आज जानना चाहते हैं कि आखिर कांग्रेस उनका क्या-क्या लेना चाहती है?
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस की सभी राज्य सरकारें झूठे वादों के दम पर बनी हैं। आज सभी जगह जनता आक्रोशित है क्योंकि सरकार बनने के डेढ़ वर्षो के बाद भी एक भी गारंटी पूरी नहीं की गई है। कांग्रेस आज जनता के बीच पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है। इनके यहां तो राजस्थान में 19 पेपर लीक हुए थे। छत्तीसगढ़ में महादेव एप घोटाला हुआ, भाई भतीजा वाद हुआ, सिर्फ कांग्रेस के सगे संबंधियों को सरकारी नौकरियां मिलीं। कांग्रेस जहां आती है भ्रष्टाचार लाती है। आज कांग्रेस अपनी खिसकी हुई जमीन बचाने का प्रयास कर रही है। इनका संघर्ष 40 पार जाने के लिए है वहीं भारतीय जनता पार्टी जनता के आशीर्वाद से 400 पार जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील / उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।