हिमाचल को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने उठाए कड़े कदम : नरेश ठाकुर

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने उठाए कड़े कदम : नरेश ठाकुर


हमीरपुर, 17 दिसंबर (हि. स.)। राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश को चिट्टे जैसे खतरनाक नशीले पदार्थों से मुक्त करने के लिए एक बड़ी जंग का ऐलान करते हुए बहुत ही कड़े कदम उठाए हैं। इस नशा विरोधी जंग में सफलता हासिल करने के लिए जनसहयोग बहुत जरूरी है। बुधवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नरेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चिट्टे के विरुद्ध प्रदेश एवं जिला स्तर पर बहुत बड़ा अभियान शुरू किया है और इसी अभियान के तहत मंगलवार को हमीरपुर में आयोजित मैगा वॉकथॉन में हजारों लोगों ने बड़े जोश के साथ भाग लिया। मैगा वॉकथॉन के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और मीडियाकर्मियों सहित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए नरेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस अभियान को उपमंडल, ब्लॉक और पंचायत स्तर तक पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक चरण में प्रदेश की 234 पंचायतों में क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों या मुख्यध्यापकों की अध्यक्षता में नशा निवारण कमेटियों का गठन किया गया है जोकि नशे की स्थिति पर कड़ी नजर रखेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य नशा निवारण बोर्ड इस अभियान में समाज के सभी वर्गों एवं संगठनों को लामबंद करने का प्रयास करेगा। अगर सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी नजर रखेंगे तो मुख्यमंत्री का यह अभियान अवश्य कामयाब होगा। इस दिशा में लोगों से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों एवं फीडबैक पर बोर्ड की बीओडी की बैठक में भी चर्चा की जाएगी तथा इन्हें लागू किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story