वार्षिक समारोह आयोजन हेतु अनुमति दे विभाग, टीजीटी कला संघ ने शिक्षा सचिव को भेजा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में वार्षिक समारोह आयोजन की आज्ञा दी जाए। जिन स्कूलों ने वार्षिक समारोह रखे हैं, उनको संबंधित जिला शिक्षा उप निदेशक विशेष आज्ञा देने हेतु अधिकृत किए जाएं अथवा वार्षिक समारोह तिथियों को लेकर प्रशासनिक व्यवहारिकता के दृष्टिगत एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया जाए। यह मांग राजकीय टीजीटी कला संघ ने उठाई है। संघ ने कहा कि दिनांक 9 दिसंबर 2024 को जारी लिखित निर्देशों के अनुसार सभी सरकारी विद्यालयों में वार्षिक समारोह प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच आयोजित किए जाने थे। गत वर्ष विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह अनुमति दी गई थी कि सभी विद्यालय 20 दिसंबर 2024 तक वार्षिक समारोह आयोजित कर सकते हैं।

इस वर्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से 5 दिसंबर के मध्य आयोजित हुआ। इस अवधि में ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले अधिकांश विद्यालयों में वार्षिक समारोह आयोजित नहीं हो सके। विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षकों को विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तैयार करने सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहना पड़ा। साथ ही अनेक विद्यालयों द्वारा जिन माननीय विधायकों को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया जाना था, वे भी लगभग दस दिनों तक विधानसभा सत्र में व्यस्त रहे, जिस कारण निर्धारित अवधि में समारोह आयोजित करना संभव नहीं हो पाया। संघ ने स्पष्ट किया कि पिछले वर्ष भी प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए 20 दिसंबर तक वार्षिक समारोह आयोजित करने की अनुमति दी गई थी, इसलिए इस वर्ष भी समान परिस्थितियों में तिथियों में विस्तार करना चाहिए।

यह मांग राजकीय टीजीटी कला संघ प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, उपाध्यक्ष विजय बरवाल और महासचिव विजय हीर सहित समूची कार्यकारिणी ने शिक्षा सचिव को भेजे ज्ञापन में उठाई है। संघ ने शिक्षा सचिव राकेश कंवर से आग्रह किया है कि प्रशासनिक आवश्यकता और व्यावहारिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए जिन विद्यालयों ने वार्षिक समारोह की तिथियां तय कर ली हैं, उन्हें एक सप्ताह की अतिरिक्त अवधि देकर दिसंबर माह में वार्षिक समारोह आयोजित करने की अनुमति प्रदान की जाए, ताकि विद्यालयों की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story