अंजलि राणा का  अंडर-19 नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 30 नवंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुरधार की छात्रा अंजलि राणा का चयन अंडर-19 नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये लगातार दूसरा मौका है जब अंजलि नेशनल खेलेंगी।

12वीं कक्षा की छात्रा अंजलि राणा ने राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर यह स्थान हासिल किया है। हरिपुरधार के सीमावर्ती गांव चंजाहा गांव की रहने वाली अंजिल ने पिछले साल कर्नाटका में आयोजित हुई नेशनल कबड्डी टीम में हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया था। इस बार ये प्रतियोगिता हरियाणा के भिवानी में आयोजित होगी।

अंजलि राणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता राजेंद्र राणा, माता उर्मिला राणा के साथ साथ स्कूल के डीपीई और समस्त स्टाफ को दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूल स्टाफ का सबसे ज्यादा सहयोग मिला है. माता-पिता ने उन्हें इस खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए हमेशा प्रेरित किया। अपने स्कूल स्टाफ, परिजनों और रिश्तेदारों के आशीर्वाद से वह दूसरी बार नेशनल खेलेंगी। वे काफी खुश हैं।

उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोलन के साथ हुआ। बेहद रोमांचक मुकाबले में उन्होंने 8 प्वाइंट लाए, जिसमें तीन टेकल किए। पूरी प्रतियोगिता में उन्होंने टीम के लिए कुल 53 प्वाइंट जोड़े। अब वह नेशनल स्पर्धा में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story