मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कुल्लू में राजदूत सम्मेलन में लिया हिस्सा

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कुल्लू में राजदूत सम्मेलन में लिया हिस्सा


कुल्लू, 18 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर कुल्लू पहुंचकर राजदूत सम्मेलन में भाग लिया। यह सम्मेलन मोहल स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित किया गया, जिसमें छह देशों के राजदूतों ने हिस्सा लिया।

राजदूत सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने कुल्लवी परंपरा के अनुसार विदेशी मेहमानों को टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पर्यटन को बढ़ावा देने और विभिन्न संस्कृतियों के आदान-प्रदान पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह पहली बार है जब कुल्लू दशहरे में इतनी बड़ी संख्या में विदेशी सांस्कृतिक दल शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि 22 देशों के सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुतियां दी, जिससे हमें एक-दूसरे की संस्कृति को जानने का अनूठा अवसर मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

Share this story