हिमाचल प्रदेश को मिला अखिल भारतीय ट्रेड टेस्ट में उत्कृष्टता का विशेष पुरस्कार

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 26 अक्टूबर (हि.स.)। अगस्त 2024 में आयोजित अखिल भारतीय ट्रेड टेस्ट में आईटीआई प्रशिक्षुओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विशेष पुरस्कार से नवाजा गया है।

यह पुरस्कार आज कौशल भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक पाठक ने भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के सचिव अतुल तिवारी के हाथों प्राप्त किया।

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी के मार्गदर्शन में प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है। हिमाचल को कौशल हब के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं को स्वावलंबी बनाने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण एवं तकनीकी संस्थानों में प्रशिक्षुओं को रोजगारपरक शिक्षा दी जा रही है, और आईआईटी संस्थानों में आधुनिक तकनीक आधारित पाठ्यक्रमों का ज्ञान प्रदान किया जा रहा है।

तकनीकी शिक्षा सचिव संदीप कदम और तकनीकी शिक्षा निदेशक अक्षय सूद के नेतृत्व में विभाग में नवाचार और सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story