एम्स बिलासपुर में विश्वस्तरीय सुविधाएं, प्रदेश की जनता को मिल रहा लाभ: भाजपा
शिमला, 27 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा है कि एम्स बिलासपुर हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बनकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि एम्स बिलासपुर एक बड़े अस्पताल के साथ प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव का केंद्र बन चुका है और इससे आम लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है।
संदीपनी भारद्वाज ने शनिवार को कहा कि एम्स बिलासपुर की परिकल्पना भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने की थी, जो आज पूरी तरह साकार हो चुकी है। उनके अनुसार, एम्स बिलासपुर के शुरू होने से पहले हिमाचल के गंभीर मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ और अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब प्रदेश में ही विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध हो रहा है।
उन्होंने बताया कि एम्स बिलासपुर में पेट से जुड़े जटिल कैंसर के इलाज के लिए हाइपरथर्मिक इंट्रापेरिटोनियल कीमोथेरेपी यानी HIPEC जैसी अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध कराई जा रही है। इस तकनीक के जरिए सर्जरी के बाद पेट में बची सूक्ष्म कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जा सकता है। इससे कैंसर दोबारा होने की संभावना कम होती है और मरीज को पूरे शरीर पर कीमोथेरेपी के गंभीर दुष्प्रभाव भी कम झेलने पड़ते हैं। संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से कैंसर के मरीजों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें अपने ही राज्य में बेहतर इलाज मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि इसी तरह एम्स बिलासपुर के हृदय रोग विभाग में भी लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। दिल की धमनियों में जमे अधिक कैल्शियम को हटाने के लिए डायमंड ड्रिल आधारित रोटेशनल एथेरेक्टॉमी मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस तकनीक से उन मरीजों को खास लाभ मिलेगा, जिनके लिए पहले ओपन हार्ट सर्जरी ही एकमात्र विकल्प माना जाता था। अब छोटे छेद के जरिए सुरक्षित और प्रभावी इलाज संभव हो सकेगा, जिससे मरीज जल्दी स्वस्थ हो सकेंगे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि एम्स बिलासपुर में लगातार नई मशीनें लगाई जा रही हैं, सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू की जा रही हैं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार और भाजपा नेतृत्व की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं को आम आदमी तक सुलभ और सस्ता बनाने पर जोर दिया गया है। एम्स बिलासपुर आज न केवल हिमाचल, बल्कि आसपास के राज्यों के मरीजों के लिए भी एक भरोसेमंद स्वास्थ्य केंद्र बन चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

