कृषि विभाग कर रहा है डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण
हमीरपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने बताया कि जिला हमीरपुर में एग्रीस्टैक प्रोजेक्ट के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण आरंभ किया गया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत किसानों के पंजीकरण का कार्य लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से निःशुल्क किया जा रहा है।
उपनिदेशक ने जिला के सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्र में जाकर निशुल्क पंजीकरण करवाएं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वे कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यह विशेष रूप से उन किसानों के लिए बहुत उपयोगी है जो विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। उपनिदेशक ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अन्य योजनाओं के लाभार्थी किसानों से आग्रह किया कि वे अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

