अग्निवीर योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया 22 मार्च तक

WhatsApp Channel Join Now

सोलन, 13 फरवरी ( हि. स.) । भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए सोलन, शिमला, सिरमौर तथा किन्नौर ज़िला के युवाओं के लिए ऑनलाईन पंजीकरण की प्रक्रिया मंगलवार से आरम्भ होकर 22 मार्च तक जारी रहेगी। भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा कि परीक्षा 22 अप्रैल से आयोजित की जाएगी।

कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा कि प्रदेश के सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर ज़िला के युवाओं को अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए अपना पंजीकरण ऑनलाईन करवाना होगा। यह पंजीकरण वेबसाईटwww.joinindianarmy.nic.in पर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 मार्च है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की पात्रता तथा अन्य शर्तें वेबसाईटwww.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।

भर्ती निदेशक ने कहा कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस वेबसाईट पर कुछ वीडियो लिंक उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने कहा कि इन वीडियो के माध्यम से उम्मीदवार पंजीकरण प्रक्रिया में बदलाव और ऑनलाईन परीक्षा में उपस्थित होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, स्टोरकीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक्निकल के लिए ऑनलाईन परीक्षा 22 अप्रैल से विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।

कर्नल पुष्विंदर कौर ने इच्छुक उम्मीदवारों से अपना पंजीकरण करने से पूर्व सेना की वेबसाईट पर भर्ती के लिए पात्रता व अन्य शर्तों का अवलोकन करने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story