अग्निवीर भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 30 सितंबर (हि.स.)। रामपुर बुशहर में 03 से 09 सितम्बर तक आयोजित हुई भर्ती रैली में के परिणाम घोषित कर दिया गया है I सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय शिमला में अग्निवीर जनरल ड्यूटी , अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन के उम्मीदवार चयनित हुए हैं I

उन्होंने बताया की सेना भर्ती कार्यालय शिमला हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के लिए जिम्मेदार हैं I सभी सफल उम्मीदवार आगे कि दस्तावेजी कार्यवाही के लिए 03 अक्टूबर को भर्ती कार्यालय शिमला में सुबह सात बजे रिपोर्ट करेंगे सभी चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेजी प्रक्रिया के बाद सेना प्रशिक्षण के लिए विभिन्न सेना प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए रवाना किया जायेगा। साथ मे यह भी बताया की सेना में उम्मीदवारों की की चयन प्रक्रिया पूर्णत: उनके ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा और भर्ती रैली के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है I

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story