चार घंटे का पैदल सफर कर प्रशासन पहुंचा करसोग सरत्योला के दुर्गम गांव मांजू मगाण

WhatsApp Channel Join Now
 चार घंटे का पैदल सफर कर प्रशासन पहुंचा करसोग सरत्योला के दुर्गम गांव मांजू मगाण


मंडी, 27 नवंबर (हि.स.)। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय कमेटी ने बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर की अध्यक्षता में करसोग की दूरदराज ग्राम पंचायत सरत्योला में बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला स्तरीय कमेटी के सभी सदस्य सरत्योला से 4 घंटे का लगभग 15 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर ग्राम पंचायत सरत्योला के दूरदराज गांव मांजू से होते हुए मगाण पहुंचे तथा ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरु हुए।

इस दौरान ग्रामीणों ने बिजलीए पानीए सडक़ और शिक्षा संबंधी विभिन्न परेशानियों को अतिरिक्त उपायुक्त महोदय के समक्ष रखा। ग्राम पंचायत सरत्योला में ग्रामीणों ने समिति को पानी और सडक़ की समस्या और बच्चों के लिए सुबह और शाम स्कूल टाइम के दौरान बस सेवा सुचारू रूप से चलाने संबंधी मांग से अवगत करवाया। मगाण गांव के लोगों ने बिजली और सडक़ की समस्या से अवगत करवाया।

ग्रामीणों ने मांग रखी कि लो वोल्टेज की समस्या का शीघ्र अति शीघ्र समाधान किया जाए साथ ही मांजू गांव को सडक़ सुविधा से जोडऩे की मांग भी प्रमुखता से रखी। रोहित राठौर ने ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला मांजू का निरीक्षण भी किया। इसके उपरांत कमेटी ग्राम पंचायत परलोग पहुंची और वहां मौजूद लोगों की समस्याओं को जाना।

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग गौरव महाजन, तहसीलदार करसोग वरुण गुलाटी, कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी चुराग रविकांत, कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी करसोग नरेंद्र कुमार, जिला पंचायत अधिकारी मंडी अंचित डोगरा, उप निदेशक कृषि विभाग मंडी डॉ. राम चंद्र, उप निदेशक आयुष विभाग मंडी जोन डॉ आनंदी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडी सर्कल अनिल शर्मा, उप निदेशक पशुपालन विभाग जिला मंडी अजय राज सिंह कटवाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर, जिला विकास अधिकारी मंडी विवेक चौहान, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी विजय गुप्ता, उप निदेशक उच्च शिक्षा मंडी सुशील कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड सर्कल मंडी अरुण शर्मा, उद्यान विकास अधिकारी चुराग डॉ. मोनिका शर्मा, सीनियर मैनेजर एसजेवीएनएल एचआर सुन्नी डैम प्रवीण गुप्ता, उप प्रबंधक एसजेवीएनएल सुन्नी डैम हरिकांत, प्रधान ग्राम पंचायत सरत्योला तिलक चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत परलोग गायत्री देवी, उप प्रधान ग्राम पंचायत सरत्योला विनोद कुमार, उप प्रधान ग्राम पंचायत परलोग सोमकृष्ण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story