पांवटा–शिलाई हाईवे पर हादसा, एक की मौत
नाहन, 17 जनवरी (हि.स.)। पांवटा साहिब–शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग NH-707 पर कफोटा (शिल्ला) स्थित आईटीआई के समीप शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई। यहां ऑल्टो कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना में बाइक नंबर HP-17C-0985 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक की पहचान रघुवीर पुत्र मनसाराम, निवासी जाजला के रूप में हुई है। वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक संजय पुत्र नैन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जिसे नाहन रेफर किया गया है ।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना की पुष्टि करते हुए निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। उन्होंने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

