नाहन रेणुका जी सडक में चलती कार पर गिरे पत्थर, चार घायल

WhatsApp Channel Join Now
नाहन रेणुका जी सडक में चलती कार पर गिरे पत्थर, चार घायल


नाहन, 19 जुलाई (हि.स.)। जिला सिरमौर के श्री रेणुकाजी तीर्थ को जोड़ने वाले नाहन-ददाहू-संगडाह सड़क पर चलती एक कार पर पत्थर गिरने से चार लोगों के घायल हुए हैं।

हादसा वीरवार देर शाम बड़ोलिया मंदिर के समीप पेश आया।

जानकारी के अनुसार एचपी 79-2351 नंबर की कार नाहन से ददाहू की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार बड़ोलिया मंदिर के समीप पहुंची तो पहाड़ी से पत्थर कार पर आ गिरे। इस हादसे में चार लोगों को चोटें आई हैं। इसके बाद घायलों को सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

इस हादसे में पदम देव (34) भराड़ी, नेत्र सिंह (60) धनास, विक्की सिंह (34) पुन्नर धार और सुनील कुमार (35) चाडना घायल हुए हैं।

उधर, ददाहू सिविल अस्पताल के प्रभारी डा अशोक ठाकुर ने बताया कि चारों घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र / सुनील

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story