मनाली में पर्यटकों की गाडी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 18 घायल

मनाली में पर्यटकों की गाडी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 18 घायल
WhatsApp Channel Join Now
मनाली में पर्यटकों की गाडी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 18 घायल


मनाली में पर्यटकों की गाडी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 18 घायल


मनाली में पर्यटकों की गाडी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 18 घायल


कुल्लू, 15 मई (हि.स.)। पर्यटन नगरी मनाली के अटल टनल रोहतांग के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि अन्य 18 घायल हो गए हैं। सड़क हादसा मनाली - लाहौल सड़क मार्ग पर सोमवार देर शाम हुआ जब पर्यटकों से भरी टैंपो ट्रेव लर मनाली की तरफ आ रही थी। टैंपो ट्रेवलर जब धुंदी पहुंची तो चालक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा ओर गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

सूचना मिलते ही मनाली पुलिस मौका पर पहुंच गई ओर बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिए गए। गाड़ी में चालक सहित कुल 21 पर्यटक सवार थे। जिनमें से 18 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

डीएसपी क्षमादत शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में अभिजीत पाटिल (30) निवासी मुंबई की मौत हो गई है। जिसके शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में घायल अन्य पर्यटकों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story