सड़क हादसे में एक की मौत
कुल्लू, 04 जून (हि.स.)। लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग के साथ लगते बीलिंग गांव के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सड़क हादसा मंगलवार को उस दौरान हुआ जब एक वाहन एचपी 42- 2244 बीलिंग गांव के पास एनएच-03 सड़क मार्ग से नीचे खाई की तरफ गिर गया।
इस घटना के दौरान वाहन में दो लोग सवार थे जिसमें दोरजे राम पुत्र दरगे निवासी गांव तिन्नो डाकघर कोलोंग, जिला लाहौल स्पीति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तेंजिन तडिंग पुत्र छोपेल निवासी गांव तिन्नो डाकघर कोलोंग जिला लाहौल स्पीति घायल हो गया। घायल तेंजिन तडिंग को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस ने सभी तथ्यों की जांच के बाद मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।