आनी में हुए सड़क हादसे में 1 की मौत, 4 घायल

आनी में हुए सड़क हादसे में 1 की मौत, 4 घायल
WhatsApp Channel Join Now
आनी में हुए सड़क हादसे में 1 की मौत, 4 घायल


आनी में हुए सड़क हादसे में 1 की मौत, 4 घायल


कुल्लू, 27 जून (हि.स.)। थाना आनी के अंर्तगत हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य 4 घायल हुए हैं।

सड़क हादसा वीरवार को उस दौरान हुआ जब जीप एचपी 35 - 3762 का चालक गुगरा की तरफ जा रहा था। पिकअप गाड़ी जब बागिंदवार के समीप पहुंची तो गाड़ी चालक अपना नियंत्रण खो बैठा ओर गाड़ी सड़क मार्ग से करीब 150 फूट गहरी खाई में गिर गई।

सड़क हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौका पर पहुंच गई ओर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि हादसे में अशोक कुमार (38) पुत्र हरदयाल निवासी गांव पनखड डाकघर गाड तहसील आनी जिला कुल्लू की मौका पर ही मौत हो गई जबकि संतोष कुमार (28)पुत्र श्री जीवा नन्द निवासी गांव पनखड, आनी जिला कुल्लू राम लाल (33) पुत्र श्री प्रेम चन्द निवासी गांव कलौ डाकघर चवाई तहसील आनी जिला कुल्लू, शोभा राम (45) पुत्र श्री गोपाल दास निवासी गांव पनखड, आऩी जिला कुल्लू तथा चेत राम (51) पुत्र श्री दुधी राम निवासी गांव चनोट डाकघर कंडागई तहसील आनी जिला कुल्लू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story