कुल्लू में पैराग्लाइडर हादसे में महिला पर्यटक की मौत

कुल्लू में पैराग्लाइडर हादसे में महिला पर्यटक की मौत
WhatsApp Channel Join Now


कुल्लू में पैराग्लाइडर हादसे में महिला पर्यटक की मौत


कुल्लू, 11 फरवरी (हि.स.)। कुल्लू जिला की डोभी साइट में पैराग्लाइडर से महिला पर्यटक आसमान से मकान की छत पर गिर गई जिस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पैराग्लाइडिंग पायलट ने सुरक्षित है।

घटना रविवार दोपहर बाद हुई जब पर्यटक महिला ने डोभी साइट से पैराग्लाइडर में उड़ान भरी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद महिला अचानक पैराग्लाइडर से नीचे गिर गई। पर्यटक महिला गांव के एक मकान की छत पर गिरी । ऊंचाई से गिरने के कारण महिला की मौका पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पतलीकुहल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी तथ्यों की जांच के बाद पर्यटक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक गोकुल चंद्र कार्तीकेयन ने बताया कि मृतक महिला पर्यटक की पहचान नव्या (26)पत्नि पी साई मोहन निवासी जिला सांगा तेलंगाना के रूप में हुई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जब तक मेजिस्ट्रेट जांच पूरी नहीं होती उस समय तक डोभी साइट से उड़ाने बंद रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story